Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2020

Social Signals क्या हैं ?

नमस्कार दोस्तों मैं आपके सामने एक नया टॉपिक लेके आया हूँ की Social Signals क्या होते हैं और इसका कैसे हम SEO में use कर सकते हैं।  Social Signals क्या हैं ? तो चलिये स्टार्ट करते हैं, Social Signals का मतलब होता है की आपका जो blog है या फिर post है उसके सोशल मीडिया प्लेटफार्म पे कितने लाइक्स हैं, कितने शेयर हैं, क्या उनका इंगेजमेंट आ रहा है डिफरेंट सोशल मीडिया प्लेटफार्म में राइट और वो प्लेटफार्म आपके हो सकते हैं  फेसबुक ,  ट्विटर ,  इंस्टाग्राम  अलग - अलग सोशल मीडिया के प्लेटफार्म हो सकते हैं राइट। Social Signal  Suppose करो आपने एक blog लिखा और उस blog का नाम है XYZ.COM और आपने एक post लिखा SEO के बारे में और आपके post का URL है XYZ.COM/SEO राइट, अब आप देखोगे की आपके post को कितने बार लोगों ने लाइक किया है, कितनी बार आपका post शेयर हुआ है, और कितनी बार लोगों ने इंगेज किया है आपके post को राइट इसे ही हम क्या कहते हैं Social Signals राइट। Do Social Signals Affect SEO ? हम यहाँ पे एक चीज समझते हैं की क्या कोई आपका page लाइक कर रहा है, क्या कोई आपका page शेयर कर रहा है