Skip to main content

Social Signals क्या हैं ?

नमस्कार दोस्तों मैं आपके सामने एक नया टॉपिक लेके आया हूँ की Social Signals क्या होते हैं और इसका कैसे हम SEO में use कर सकते हैं। 

Social Signals क्या हैं ?

तो चलिये स्टार्ट करते हैं, Social Signals का मतलब होता है की आपका जो blog है या फिर post है उसके सोशल मीडिया प्लेटफार्म पे कितने लाइक्स हैं, कितने शेयर हैं, क्या उनका इंगेजमेंट आ रहा है डिफरेंट सोशल मीडिया प्लेटफार्म में राइट और वो प्लेटफार्म आपके हो सकते हैं फेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम अलग - अलग सोशल मीडिया के प्लेटफार्म हो सकते हैं राइट।

Social Signals And SEO, Social Signal क्या हैं ?
Social Signal 

Suppose करो आपने एक blog लिखा और उस blog का नाम है XYZ.COM और आपने एक post लिखा SEO के बारे में और आपके post का URL है XYZ.COM/SEO राइट, अब आप देखोगे की आपके post को कितने बार लोगों ने लाइक किया है, कितनी बार आपका post शेयर हुआ है, और कितनी बार लोगों ने इंगेज किया है आपके post को राइट इसे ही हम क्या कहते हैं Social Signals राइट।

Do Social Signals Affect SEO ?

हम यहाँ पे एक चीज समझते हैं की क्या कोई आपका page लाइक कर रहा है, क्या कोई आपका page शेयर कर रहा है, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पे तो क्या इससे आपके website  की रैंकिंग बढ़ेगी क्या ये एक रैंकिंग फैक्टर है तो इसका answer है No, लेकिन आपको Social Signal से फायदा बहोत हो सकता है राइट।

Keyword क्या होते हैं | Types of SEO Keyword

चलिये अब हम जानते हैं की Social Signals से आपको फायदा कैसे हो सकता है SEO में, Suppose करो आपने कोई post लिखा और इस post को लोगों ने 100 बार शेयर किया, इसमें से हजारों लोग आपका post देखेंगे तो उन हजारों लोगों में कोई एक है Influencer मतलब इस बन्दे के हजारों लोग हैं जो इस बन्दे को फॉलो करते हैं राइट।

अब इन लोगों को भी आपका post दिखा और उन लोगों ने आपका post पढ़ा और उन्हें आपका post बहोत अच्छा लगा और अगर वो आपके post को शेयर करेगा तो आपके पास और हजारों का ट्रैफिक आयेगा राइट।

Social Signal भले ही डायरेक्ट लिंकिंग फैक्टर नहीं है, लेकिन Social Signals में ज्यादा लाइक, ज्यादा शेयर इससे आपको बहोत फायदा हो सकता है और इससे आपके पास ट्रैफिक भी बहोत ज्यादा आयेगा राइट।

अगर आपका कोई blog है तो आपको ये ensure करना है आपके blog पे लाइक करने का, शेयर करने का बटन होना चाहिये राइट।

अगेन एक चीज आपको ध्यान रखना है की ये डायरेक्ट रैंकिंग फैक्टर नहीं है, लेकिन indirectly आपको बहोत बहोत ज्यादा फायदा हो सकता है Social Signals से राइट।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Keyword क्या होते हैं | Types of SEO Keyword

Keyword क्या होते हैं | Types of SEO Keywords तो चलिये स्टार्ट करते हैं, पहले तो आपको ये जानना जरुरी है की  Keyword  क्या होते हैं, अगर आप  Google  में कुछ भी Search करते हो then उसके बाद आपके सामने बड़े सारे रिजल्ट्स आ जाते हैं, तो इसे क्या कहते हैं Keyword  राइट। चलिये इसको कुछ Example ले के समझते हैं तब आपको ज्यादा समझ में आयेगा की Keyword क्या होते हैं राइट। Suppose करो आपने Google में search किया  Movie  और then आपके सामने कुछ रिजल्ट्स आ जाते है तो यहाँ पे Movie क्या है आपका Keyword है राइट। How to promote your local business on Facebook in Hindi Suppose करो आपने Google में search किया  Cricket  और फिर कुछ रिजल्ट्स आपके सामने आ जाते हैं तो यहाँ पे Cricket एक Keyword है राइट। Suppose आपने search किया Google में  Weight loss  और फिर कुछ रिजल्ट्स आपके सामने आ जाते हैं तो यहाँ पे Weight loss एक Keyword है राइट। अब आपको समझ में आ गया होगा की Keyword क्या होते हैं अब हम समझते हैं की Keyword कितने टाइप के होते हैं। Types of keyword in SEO   TYPES OF KEYWORD IN SEO

How to promote your local business on Facebook in Hindi

How to promote your local business on Facebook in Hindi नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपसे बात करूँगा की कैसे आप अपने Local Business को  Promote   कर सकते हो  फेसबुक पर। How to promote your local business on Facebook in Hindi तो सबसे पहले तो आपको ये जानना जरूरी है, की लोकल बिज़नेस होते कौन से हैं, तो लोकल बिज़नेस वो होते हैं, जो की 20 km , 15 km , 10 km , 5 km एक पर्टिकुलर रेडियस के अंदर ही होते हैं, और आपके आस पास जितने भी लोकल Business हैं, ज्यादा तर जो इनके कस्टमर है वो इसी रेडियस से आते हैं राइट। कारपेट बॉम्बिंग स्ट्रेटेजी क्या होती हैं ? अगर आपको Local Business Promote करना है, तो आप एक स्ट्रेटेजी यूज़ कर सकते हो, जिसका की नाम है कारपेट बॉम्बिंग स्ट्रेटेजी और इस स्ट्रेटेजी को किसी ने बनाया नहीं है, ये काफी पुरानी स्ट्रेटेजी है जिसको लोग काफी टाइम से यूज़ कर रहे हैं राइट। अब आप इस स्ट्रेटेजी का यूज़ कैसे कर सकते हो, जब आप कोई नार्मल Ad बनाते हो फेसबुक पर तो आप क्या करते हो, पहले तो आप एक Campaign बनाते हो और उस Campaign के अंदर एक Ad Set बनाते हो और इस Ad Set