नमस्कार दोस्तों मैं आपके सामने एक नया टॉपिक लेके आया हूँ की Social Signals क्या होते हैं और इसका कैसे हम SEO में use कर सकते हैं।
Social Signals क्या हैं ?
तो चलिये स्टार्ट करते हैं, Social Signals का मतलब होता है की आपका जो blog है या फिर post है उसके सोशल मीडिया प्लेटफार्म पे कितने लाइक्स हैं, कितने शेयर हैं, क्या उनका इंगेजमेंट आ रहा है डिफरेंट सोशल मीडिया प्लेटफार्म में राइट और वो प्लेटफार्म आपके हो सकते हैं फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम अलग - अलग सोशल मीडिया के प्लेटफार्म हो सकते हैं राइट।
![]() |
Social Signal |
Suppose करो आपने एक blog लिखा और उस blog का नाम है XYZ.COM और आपने एक post लिखा SEO के बारे में और आपके post का URL है XYZ.COM/SEO राइट, अब आप देखोगे की आपके post को कितने बार लोगों ने लाइक किया है, कितनी बार आपका post शेयर हुआ है, और कितनी बार लोगों ने इंगेज किया है आपके post को राइट इसे ही हम क्या कहते हैं Social Signals राइट।
Keyword क्या होते हैं | Types of SEO Keyword
चलिये अब हम जानते हैं की Social Signals से आपको फायदा कैसे हो सकता है SEO में, Suppose करो आपने कोई post लिखा और इस post को लोगों ने 100 बार शेयर किया, इसमें से हजारों लोग आपका post देखेंगे तो उन हजारों लोगों में कोई एक है Influencer मतलब इस बन्दे के हजारों लोग हैं जो इस बन्दे को फॉलो करते हैं राइट।
अब इन लोगों को भी आपका post दिखा और उन लोगों ने आपका post पढ़ा और उन्हें आपका post बहोत अच्छा लगा और अगर वो आपके post को शेयर करेगा तो आपके पास और हजारों का ट्रैफिक आयेगा राइट।
Social Signal भले ही डायरेक्ट लिंकिंग फैक्टर नहीं है, लेकिन Social Signals में ज्यादा लाइक, ज्यादा शेयर इससे आपको बहोत फायदा हो सकता है और इससे आपके पास ट्रैफिक भी बहोत ज्यादा आयेगा राइट।
अगर आपका कोई blog है तो आपको ये ensure करना है आपके blog पे लाइक करने का, शेयर करने का बटन होना चाहिये राइट।
अगेन एक चीज आपको ध्यान रखना है की ये डायरेक्ट रैंकिंग फैक्टर नहीं है, लेकिन indirectly आपको बहोत बहोत ज्यादा फायदा हो सकता है Social Signals से राइट।
Do Social Signals Affect SEO ?
हम यहाँ पे एक चीज समझते हैं की क्या कोई आपका page लाइक कर रहा है, क्या कोई आपका page शेयर कर रहा है, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पे तो क्या इससे आपके website की रैंकिंग बढ़ेगी क्या ये एक रैंकिंग फैक्टर है तो इसका answer है No, लेकिन आपको Social Signal से फायदा बहोत हो सकता है राइट।Keyword क्या होते हैं | Types of SEO Keyword
चलिये अब हम जानते हैं की Social Signals से आपको फायदा कैसे हो सकता है SEO में, Suppose करो आपने कोई post लिखा और इस post को लोगों ने 100 बार शेयर किया, इसमें से हजारों लोग आपका post देखेंगे तो उन हजारों लोगों में कोई एक है Influencer मतलब इस बन्दे के हजारों लोग हैं जो इस बन्दे को फॉलो करते हैं राइट।
अब इन लोगों को भी आपका post दिखा और उन लोगों ने आपका post पढ़ा और उन्हें आपका post बहोत अच्छा लगा और अगर वो आपके post को शेयर करेगा तो आपके पास और हजारों का ट्रैफिक आयेगा राइट।
Social Signal भले ही डायरेक्ट लिंकिंग फैक्टर नहीं है, लेकिन Social Signals में ज्यादा लाइक, ज्यादा शेयर इससे आपको बहोत फायदा हो सकता है और इससे आपके पास ट्रैफिक भी बहोत ज्यादा आयेगा राइट।
अगर आपका कोई blog है तो आपको ये ensure करना है आपके blog पे लाइक करने का, शेयर करने का बटन होना चाहिये राइट।
अगेन एक चीज आपको ध्यान रखना है की ये डायरेक्ट रैंकिंग फैक्टर नहीं है, लेकिन indirectly आपको बहोत बहोत ज्यादा फायदा हो सकता है Social Signals से राइट।
good knowledge .
ReplyDelete