How to promote your local business on Facebook in Hindi
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपसे बात करूँगा की कैसे आप अपने Local Business को Promote कर सकते हो फेसबुक पर।![]() |
How to promote your local business on Facebook in Hindi |
तो सबसे पहले तो आपको ये जानना जरूरी है, की लोकल बिज़नेस होते कौन से हैं, तो लोकल बिज़नेस वो होते हैं, जो की 20 km, 15 km, 10 km, 5 km एक पर्टिकुलर रेडियस के अंदर ही होते हैं, और आपके आस पास जितने भी लोकल Business हैं, ज्यादा तर जो इनके कस्टमर है वो इसी रेडियस से आते हैं राइट।
कारपेट बॉम्बिंग स्ट्रेटेजी क्या होती हैं ?
अगर आपको Local Business Promote करना है, तो आप एक स्ट्रेटेजी यूज़ कर सकते हो, जिसका की नाम है कारपेट बॉम्बिंग स्ट्रेटेजी और इस स्ट्रेटेजी को किसी ने बनाया नहीं है, ये काफी पुरानी स्ट्रेटेजी है जिसको लोग काफी टाइम से यूज़ कर रहे हैं राइट।अब आप इस स्ट्रेटेजी का यूज़ कैसे कर सकते हो, जब आप कोई नार्मल Ad बनाते हो फेसबुक पर तो आप क्या करते हो, पहले तो आप एक Campaign बनाते हो और उस Campaign के अंदर एक Ad Set बनाते हो और इस Ad Set के अंदर हम Ad बनाते हो राइट।
what is bidding on Facebook Ads
अब कारपेट बॉम्बिंग स्ट्रेटेजी के अंदर एक Campaign बनाओ और इस Campaign के अंदर एक Ad Set बनाओ और इस Ad Set में आपको कोई ऑडियंस टारगेट नहीं करना है, और अगर यहाँ पे आपको ऑडियंस टारगेट करना है, तो आप सिर्फ जेंडर और ऐज कर सकते हो और इसके अलावा कुछ इसमें टारगेट नहीं करना है।
अब इसमें हम एक Campaign बनाएंगे Video Views का राइट, अब होगा क्या इस Video Views Campaign के अंदर आप Ad रन करोगे लोग आपकी Video देखेंगे, फिर आप क्या करोगे इनकी ऑडियंस बनाओगे की कितने लोगों ने आपकी Video 95% देखी, की कितने लोगों ने आपकी Video 75% देखी, कितने लोगों ने आपकी Video 45% देखी राइट।
अब आपको क्या करना है की इन सब की ऑडियंस बनाना है, फिर आप क्या करोगे की इन्हे आप रीमार्केटिंग करोगे राइट।
इस स्ट्रेटेजी को आप सिम्पल Local Business Promote करने के लिए यूज़ कर सकते हो, और ये स्ट्रेटेजी बहोत इफेक्टिव है लोकल Business के लिये राइट।
Thank you for information on Digital marketing.
ReplyDelete