Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2020

Schema Markup क्या होता है।

What is Schema Markup तो चलिये स्टार्ट करते हैं, so  Schema Markup  क्या होता है आप ध्यान से समझियेगा, suppose करो आपका कोई  webpage  है, then google है या being है या कोई और search engine है वो आपके page को क्या करते हैं crawl करता है, then आपका page crawl होने के बाद क्या होता है index राइट। अब आपने page में बड़ी सारी  information  डाल रखी है, और ये ज्यादातर  information provide  करने के लिये आप क्या use करते हो  HTML , और HTML के जरिये से आप ये information google को provide करते हो, अब हर page का एक अलग context होता है, हर word का एक अलग meaning होता है, तो होता क्या था अलग - अलग meaning और अलग - अलग context को समझने में search engine को थोड़ा problem होती थी, तो इन लोगों ने मिलकर एक फॉर्मेट बनाया जिसे हम Standard format  भी कहते हैं, और लोगों को इसी format  का use करके अपनी information देनी होगी, और जब वो एक S tandard format  में information देंगे तो search engine को वो ज्यादा सही से समझ आयेगे की वो क्या information है, then search engine ज्यादा सही तरीके से user को वो informati

Web 2.O क्या होता है।

What is WEB 2.O   तो चलिये स्टार्ट करते हैं, तो सबसे पहले आप ये समझिये की  WEB 2.O  होता क्या है, आपने देखा होगा की Internet पे बड़ी सारी  Free posting websites  होती हैं, जहाँ पे जाके आप अपनी  profile  बना सकते हैं, और वहाँ पे जाके आप अपना article लिख सकते हैं और उसे post कर सकते हैं राइट। अब बहोत सारे ऐसे लोग हैं जो इसे use करते हैं, किस चीज के लिये  Link Building  के लिये, तो वो ऐसी websites में अपनी profile बनाते हैं, then वो क्या करते हैं की अपनी website का link, अपनी website का content वहाँ डालते हैं, और ऐसे लोग यहाँ से कोसिस करते हैं  Link Build  करने का राइट। What is Web 2.O आपको इन  Spammy  तरीकों से  Link Build  नहीं करना है, क्योंकि ये  Google Policy  के खिलाफ है, आपको  Natural Link Build  करना है, और Natural Link Build क्या होता है ये मैं आपको Previous chapter में बता चुका हूँ की आपको सबसे अच्छा content लिखना है, then आप out reach करो लोगों से, लोगों को बताओ की मैंने ये content लिखा है, आप please इस content को read करो और अगर आपको ये content अच्छा लगा तो आप मुझे