What is Schema Markup
तो चलिये स्टार्ट करते हैं, so Schema Markup क्या होता है आप ध्यान से समझियेगा, suppose करो आपका कोई webpage है, then google है या being है या कोई और search engine है वो आपके page को क्या करते हैं crawl करता है, then आपका page crawl होने के बाद क्या होता है index राइट।अब आपने page में बड़ी सारी information डाल रखी है, और ये ज्यादातर information provide करने के लिये आप क्या use करते हो HTML, और HTML के जरिये से आप ये information google को provide करते हो, अब हर page का एक अलग context होता है, हर word का एक अलग meaning होता है, तो होता क्या था अलग - अलग meaning और अलग - अलग context को समझने में search engine को थोड़ा problem होती थी, तो इन लोगों ने मिलकर एक फॉर्मेट बनाया जिसे हम Standard format भी कहते हैं, और लोगों को इसी format का use करके अपनी information देनी होगी, और जब वो एक Standard format में information देंगे तो search engine को वो ज्यादा सही से समझ आयेगे की वो क्या information है, then search engine ज्यादा सही तरीके से user को वो information बता पायेगा की वो क्या information है राइट।
![]() |
What is Schema Markup |
अब हम इसको एक example लेके समझते हैं, suppose आपने google में search किया Pani Puri Recipe, अब आप देख सकते हो की यहाँ पे जो results आ रहे हैं, आप देख सकते हो की इनके साथ photo भी है, और साथ में star use (****) किये हुये हैं, क्या rating है इसका, क्या votes आ रहे हैं सारी चीजें आपको दिख रही हैं, और ये normal results आपके सामने नहीं आ रहे हैं, और ये जो results आपके सामने आ रहे हैं इसको हम कहते हैं Reach Snippets और Reach Snippets हम किसके thru दिखा सकते हैं, ये हम दिखा सकते हैं Schema Markup or Standard data के मदत से राइट।
![]() |
Pani Puri Recipe |
Web 2.O क्या होता है।
अब आपको सिम्पल जाना है google में और search करना है Schema.org, then आपको जाना है इसके
Home page में, then आपको करना है get started पे click करना है, then आपके सामने एक दूसरा page open हो जायेगा, then आप थोड़ा नीचे आएंगे तो आपको Here's a set of commonly used item types इस टाइप का कुछ लिखा हुआ दिखेगा, और यहाँ पे आपको बहोत सारी आपको category
दिखेंगी, जिसके अंदर आप click करके देख सकते हैं की Schema.org क्या - क्या information
मांगता है राइट।
![]() |
Schema.org |
अगर आपको अपने wordpress website में Schema Markup का use करना है तो इसका बहोत ही सिम्पल तरीका है, आप एक plugin के thru Schema markup को implement कर सकते हो, और आसानी से आप अपनी information को Markup कर सकते हो, और इससे आपको काफी मदत मिलेगी SEO में और google भी आसानी से आपकी information को समझ पायेगा राइट।
Schema Markup use करने के और भी कुछ तरीके हैं जो की काफी difficult हैं, इसलिये मैंने आपको उन तरीकों के बारे में नही बताया है राइट।
nice content
ReplyDeleteskandsolution Yt