Skip to main content

Schema Markup क्या होता है।

What is Schema Markup

तो चलिये स्टार्ट करते हैं, so Schema Markup क्या होता है आप ध्यान से समझियेगा, suppose करो आपका कोई webpage है, then google है या being है या कोई और search engine है वो आपके page को क्या करते हैं crawl करता है, then आपका page crawl होने के बाद क्या होता है index राइट।

अब आपने page में बड़ी सारी information डाल रखी है, और ये ज्यादातर information provide करने के लिये आप क्या use करते हो HTML, और HTML के जरिये से आप ये information google को provide करते हो, अब हर page का एक अलग context होता है, हर word का एक अलग meaning होता है, तो होता क्या था अलग - अलग meaning और अलग - अलग context को समझने में search engine को थोड़ा problem होती थी, तो इन लोगों ने मिलकर एक फॉर्मेट बनाया जिसे हम Standard format भी कहते हैं, और लोगों को इसी format  का use करके अपनी information देनी होगी, और जब वो एक Standard format में information देंगे तो search engine को वो ज्यादा सही से समझ आयेगे की वो क्या information है, then search engine ज्यादा सही तरीके से user को वो information बता पायेगा की वो क्या information है राइट।

https://thedigitalguides.blogspot.com, What is Schema markup
What is Schema Markup 
अब suppose करो आपने एक website बनाई और इस website में आपने अपना email id डाला, अब search engine को नहीं पता की ये जो email id है ये किस चीज के लिये है, subscription के लिये है या और किसी चीज के लिये है, लेकिन आप Schema Markup or Standard data के मदत से आप ये भी बता पाओगे की ये जो email id है वो किस चीज के लिये है subscription के लिये है या और किसी चीज के लिये राइट।

अब हम इसको एक example लेके समझते हैं, suppose आपने google में search किया Pani Puri Recipe, अब आप देख सकते हो की यहाँ पे जो results आ रहे हैं, आप देख सकते हो की इनके साथ photo भी है, और साथ में star use (****) किये हुये हैं, क्या rating है इसका, क्या votes आ रहे हैं सारी चीजें आपको दिख रही हैं, और ये normal results आपके सामने नहीं आ रहे हैं, और ये जो results आपके सामने आ रहे हैं इसको हम कहते हैं Reach Snippets और Reach Snippets हम किसके thru दिखा सकते हैं, ये हम दिखा सकते हैं Schema Markup or Standard data के मदत से राइट।

Pani Puri Recipe
Schema.org ये जो website है, इसको google, being इन websites ने इसे मिलके बनाया है, और इसमें इन्होने अलग - अलग तरीके बता रखे हैं, जिसके हिसाब से आप अपनी information को present कर सकते हो, या अपने data को आप Markup कर सकते हो राइट।

Web 2.O क्या होता है।

अब आपको सिम्पल जाना है google में और search करना है Schema.org, then आपको जाना है इसके
Home page में, then आपको करना है get started पे click करना है, then आपके सामने एक दूसरा page open हो जायेगा, then आप थोड़ा नीचे आएंगे तो आपको Here's a set of commonly used item types इस टाइप का कुछ लिखा हुआ दिखेगा, और यहाँ पे आपको बहोत सारी आपको category
दिखेंगी, जिसके अंदर आप click करके देख सकते हैं की Schema.org क्या - क्या information
मांगता है राइट। 
Schema.org 
अगर आपको अपने wordpress website में Schema Markup का use करना है तो इसका बहोत ही सिम्पल तरीका है, आप एक plugin के thru Schema markup को implement कर सकते हो, और आसानी से आप अपनी information को Markup कर सकते हो, और इससे आपको काफी मदत मिलेगी SEO में और google भी आसानी से आपकी information को समझ पायेगा राइट। 

Schema Markup use करने के और भी कुछ तरीके हैं जो की काफी difficult हैं, इसलिये मैंने आपको उन तरीकों के बारे में नही बताया है राइट। 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Keyword क्या होते हैं | Types of SEO Keyword

Keyword क्या होते हैं | Types of SEO Keywords तो चलिये स्टार्ट करते हैं, पहले तो आपको ये जानना जरुरी है की  Keyword  क्या होते हैं, अगर आप  Google  में कुछ भी Search करते हो then उसके बाद आपके सामने बड़े सारे रिजल्ट्स आ जाते हैं, तो इसे क्या कहते हैं Keyword  राइट। चलिये इसको कुछ Example ले के समझते हैं तब आपको ज्यादा समझ में आयेगा की Keyword क्या होते हैं राइट। Suppose करो आपने Google में search किया  Movie  और then आपके सामने कुछ रिजल्ट्स आ जाते है तो यहाँ पे Movie क्या है आपका Keyword है राइट। How to promote your local business on Facebook in Hindi Suppose करो आपने Google में search किया  Cricket  और फिर कुछ रिजल्ट्स आपके सामने आ जाते हैं तो यहाँ पे Cricket एक Keyword है राइट। Suppose आपने search किया Google में  Weight loss  और फिर कुछ रिजल्ट्स आपके सामने आ जाते हैं तो यहाँ पे Weight loss एक Keyword है राइट। अब आपको समझ में आ गया होगा की Keyword क्या होते हैं अब हम समझते हैं की Keyword कितने टाइप के होते हैं। Types of keyword in SEO   TYPES OF KEYWORD IN SEO

Social Signals क्या हैं ?

नमस्कार दोस्तों मैं आपके सामने एक नया टॉपिक लेके आया हूँ की Social Signals क्या होते हैं और इसका कैसे हम SEO में use कर सकते हैं।  Social Signals क्या हैं ? तो चलिये स्टार्ट करते हैं, Social Signals का मतलब होता है की आपका जो blog है या फिर post है उसके सोशल मीडिया प्लेटफार्म पे कितने लाइक्स हैं, कितने शेयर हैं, क्या उनका इंगेजमेंट आ रहा है डिफरेंट सोशल मीडिया प्लेटफार्म में राइट और वो प्लेटफार्म आपके हो सकते हैं  फेसबुक ,  ट्विटर ,  इंस्टाग्राम  अलग - अलग सोशल मीडिया के प्लेटफार्म हो सकते हैं राइट। Social Signal  Suppose करो आपने एक blog लिखा और उस blog का नाम है XYZ.COM और आपने एक post लिखा SEO के बारे में और आपके post का URL है XYZ.COM/SEO राइट, अब आप देखोगे की आपके post को कितने बार लोगों ने लाइक किया है, कितनी बार आपका post शेयर हुआ है, और कितनी बार लोगों ने इंगेज किया है आपके post को राइट इसे ही हम क्या कहते हैं Social Signals राइट। Do Social Signals Affect SEO ? हम यहाँ पे एक चीज समझते हैं की क्या कोई आपका page लाइक कर रहा है, क्या कोई आपका page शेयर कर रहा है

How to promote your local business on Facebook in Hindi

How to promote your local business on Facebook in Hindi नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपसे बात करूँगा की कैसे आप अपने Local Business को  Promote   कर सकते हो  फेसबुक पर। How to promote your local business on Facebook in Hindi तो सबसे पहले तो आपको ये जानना जरूरी है, की लोकल बिज़नेस होते कौन से हैं, तो लोकल बिज़नेस वो होते हैं, जो की 20 km , 15 km , 10 km , 5 km एक पर्टिकुलर रेडियस के अंदर ही होते हैं, और आपके आस पास जितने भी लोकल Business हैं, ज्यादा तर जो इनके कस्टमर है वो इसी रेडियस से आते हैं राइट। कारपेट बॉम्बिंग स्ट्रेटेजी क्या होती हैं ? अगर आपको Local Business Promote करना है, तो आप एक स्ट्रेटेजी यूज़ कर सकते हो, जिसका की नाम है कारपेट बॉम्बिंग स्ट्रेटेजी और इस स्ट्रेटेजी को किसी ने बनाया नहीं है, ये काफी पुरानी स्ट्रेटेजी है जिसको लोग काफी टाइम से यूज़ कर रहे हैं राइट। अब आप इस स्ट्रेटेजी का यूज़ कैसे कर सकते हो, जब आप कोई नार्मल Ad बनाते हो फेसबुक पर तो आप क्या करते हो, पहले तो आप एक Campaign बनाते हो और उस Campaign के अंदर एक Ad Set बनाते हो और इस Ad Set