Keyword क्या होते हैं | Types of SEO Keywords
तो चलिये स्टार्ट करते हैं, पहले तो आपको ये जानना जरुरी है की Keyword क्या होते हैं, अगर आप Google में कुछ भी Search करते हो then उसके बाद आपके सामने बड़े सारे रिजल्ट्स आ जाते हैं, तो इसे क्या कहते हैंKeyword राइट।
चलिये इसको कुछ Example ले के समझते हैं तब आपको ज्यादा समझ में आयेगा की Keyword क्या होते हैं राइट।
Suppose करो आपने Google में search किया Movie और then आपके सामने कुछ रिजल्ट्स आ जाते है तो यहाँ पे Movie क्या है आपका Keyword है राइट।
How to promote your local business on Facebook in Hindi
Suppose करो आपने Google में search किया Cricket और फिर कुछ रिजल्ट्स आपके सामने आ जाते हैं तो यहाँ पे Cricket एक Keyword है राइट।
Suppose आपने search किया Google में Weight loss और फिर कुछ रिजल्ट्स आपके सामने आ जाते हैं तो यहाँ पे Weight loss एक Keyword है राइट।
अब आपको समझ में आ गया होगा की Keyword क्या होते हैं अब हम समझते हैं की Keyword कितने टाइप के होते हैं।
Types of keyword in SEO
TYPES OF KEYWORD IN SEO |
1. Short Tail Keyword - चलिए हम समझते हैं की Short Tail Keyword क्या होते हैं, ऐसे Keyword जो एक से दो सब्द के होते हैं राइट अब इसको हम कुछ Example ले के समझते हैं।
Suppose करो आपने Google पे search किया Movie Ticket, Weight Gain, Weight Loss, और भी ऐसे बहोत सारे Keywords हैं जो एक से दो सब्द के होते हैं राइट और इन्हे ही हम कहते हैं Sort Tail Keyword राइट।
Short Tail Keyword को बहोत ही मुश्किल होता है Google पे rank कराना, क्योंकि इस Keyword पे ज्यादातर Brands rank करते हैं या फिर ऐसी websites rank करती है जिसकी authority बहोत स्ट्रांग होती है या फिर जिनके Backlinks बड़े स्ट्रांग होते हैं राइट।
अगर आपने कोई नई website बनाई है और उसमे आपने नया content लिखा है तो इस Keyword में उसको rank कराना बहोत ही मुश्किल है राइट।
2. Long Tail Keyword - इस Keyword को आप नाम से ही समझ सकते हो की ऐसे Keyword जिनमे तीन से ज्यादा सब्द हों और इसे ही कहते हैं Long Tail Keyword चलिये इसको भी कुछ Example ले के समझते हैं।
Suppose करो आपने Google पे search किया Hotel in Bhopal under 2000 rs, Best Protein Powder under 5000 rs राइट ऐसे keyword जिसमे तीन या उससे ज्यादा सब्द होते हैं राइट।
3. Branded Keyword - अगर आप कोई Brand search करते हो Google में तो उसे ही हम कहते हैं Branded Keyword राइट तो चलिये इसको भी कुछ Example ले के समझने की कोसिस करते हैं।
Suppose करो आपने Google में search किया Samsung, Oppo, Techno, अगर आप किसी Brand का नाम search कर रहे हो तो उसे ही हम कहते हैं Branded Keyword राइट।
4. Geographical Keyword - अगर आप Keyword के साथ किसी जगह का नाम लिखते हो तो उसे हम कहते है Geographical Keyword चलिये इसको भी कुछ Example ले के समझते है जिससे आपको ज्यादा अच्छे से समझ में आयेगा राइट।
Suppose करो आपने search किया Mobile Repairing Shop in Bhopal, तो यहाँ पे आपने Keyword के साथ जगह का भी नाम लिखा है राइट।
5. Buying Instant Keyword - ऐसे Keyword जिसमें आपको ये दिखता हो या समझ में आता हो की यूजर करना क्या चाहता है उसे ही हम कहते हैं Buying Instant Keyword right चलिये इसे भी कुछ Example ले के समझते हैं तब आपको ज्यादा अच्छे से समझ में आयेगा।
Suppose आपने Google में search किया Buying Shoes Online, Buy Shoes Online, Online Cheap Shoes, ऐसे Keyword जिसमें आपको समझ में आता हो की यूजर करना क्या चाहता है प्रोडक्ट को परचेस राइट, ऐसा Keyword जिसमें Buying Instant हो उसे ही हम कहते हैं Buying Instant Keyword राइट।
6. Informational Keyword - ऐसे Keyword जिसमें यूजर कुछ Information चाहता हो, तो इसे ही क्या कहते हैं Informational Keyword राइट।
चलिये इस Keyword को भी कुछ Example ले के समझते हैं, Suppose करो आपने Google में search किया How to write a book, How to gain weight, तो यहाँ पे यूजर क्या search कर रहा है information राइट।
7. Navigational Keyword - Suppose करो आप Google पे गए और आपने search किया eBay.com,
flipkart.com राइट तो ये सब क्या हैं Navigation इसमें यूजर क्या जानना चाह रहा है इसमें यूजर जानना चाह रहा है इस website के पर्टिकुलर page के बारे में राइट।
Bahut acchi jankari hai..
ReplyDelete