Skip to main content

Keyword क्या होते हैं | Types of SEO Keyword

Keyword क्या होते हैं | Types of SEO Keywords

तो चलिये स्टार्ट करते हैं, पहले तो आपको ये जानना जरुरी है की Keyword क्या होते हैं, अगर आप Google में कुछ भी Search करते हो then उसके बाद आपके सामने बड़े सारे रिजल्ट्स आ जाते हैं, तो इसे क्या कहते हैं
Keyword राइट।

चलिये इसको कुछ Example ले के समझते हैं तब आपको ज्यादा समझ में आयेगा की Keyword क्या होते हैं राइट।

Suppose करो आपने Google में search किया Movie और then आपके सामने कुछ रिजल्ट्स आ जाते है तो यहाँ पे Movie क्या है आपका Keyword है राइट।

How to promote your local business on Facebook in Hindi

Suppose करो आपने Google में search किया Cricket और फिर कुछ रिजल्ट्स आपके सामने आ जाते हैं तो यहाँ पे Cricket एक Keyword है राइट।

Suppose आपने search किया Google में Weight loss और फिर कुछ रिजल्ट्स आपके सामने आ जाते हैं तो यहाँ पे Weight loss एक Keyword है राइट।

अब आपको समझ में आ गया होगा की Keyword क्या होते हैं अब हम समझते हैं की Keyword कितने टाइप के होते हैं।

Types of keyword in SEO  

Types of SEO keyword, Types of Keyword in seo
TYPES OF KEYWORD IN SEO

1. Short Tail Keyword - चलिए हम समझते हैं की Short Tail Keyword क्या होते हैं, ऐसे Keyword जो एक से दो सब्द के होते हैं राइट अब इसको हम कुछ Example ले के समझते हैं। 

Suppose करो आपने Google पे search किया Movie TicketWeight GainWeight Loss, और भी ऐसे बहोत सारे Keywords हैं जो एक से दो सब्द के होते हैं राइट और इन्हे ही हम कहते हैं Sort Tail Keyword राइट।

Short Tail Keyword को बहोत ही मुश्किल होता है Google पे rank कराना, क्योंकि इस Keyword पे ज्यादातर Brands rank करते हैं या फिर ऐसी websites rank करती है जिसकी authority बहोत स्ट्रांग होती है या फिर जिनके Backlinks बड़े स्ट्रांग होते हैं राइट।

अगर आपने कोई नई website बनाई है और उसमे आपने नया content लिखा है तो इस Keyword में उसको rank कराना बहोत ही मुश्किल है राइट।

2. Long Tail Keyword - इस Keyword को आप नाम से ही समझ सकते हो की ऐसे Keyword जिनमे तीन से ज्यादा सब्द हों और इसे ही कहते हैं Long Tail Keyword चलिये इसको भी कुछ Example ले के समझते हैं।

Suppose करो आपने Google पे search किया Hotel in Bhopal under 2000 rsBest Protein Powder under 5000 rs राइट ऐसे keyword जिसमे तीन या उससे ज्यादा सब्द होते हैं राइट।

3. Branded Keyword - अगर आप कोई Brand search करते हो Google में तो उसे ही हम कहते हैं Branded Keyword राइट तो चलिये इसको भी कुछ Example ले के समझने की कोसिस करते हैं।

Suppose करो आपने Google में search किया SamsungOppoTechno, अगर आप किसी Brand का नाम search कर रहे हो तो उसे ही हम कहते हैं Branded Keyword राइट।

4. Geographical Keyword - अगर आप Keyword के साथ किसी जगह का नाम लिखते हो तो उसे हम कहते है Geographical Keyword चलिये इसको भी कुछ Example ले के समझते है जिससे आपको ज्यादा अच्छे से समझ में आयेगा राइट।

Suppose करो आपने search किया Mobile Repairing Shop in Bhopal, तो यहाँ पे आपने Keyword के साथ जगह का भी नाम लिखा है राइट।

5. Buying Instant Keyword - ऐसे Keyword जिसमें आपको ये दिखता हो या समझ में आता हो की यूजर करना क्या चाहता है उसे ही हम कहते हैं Buying Instant Keyword right चलिये इसे भी कुछ Example ले के समझते हैं तब आपको ज्यादा अच्छे से समझ में आयेगा।

Suppose आपने Google में search किया Buying Shoes OnlineBuy Shoes OnlineOnline Cheap Shoes, ऐसे Keyword जिसमें आपको समझ में आता हो की यूजर करना क्या चाहता है प्रोडक्ट को परचेस राइट, ऐसा Keyword जिसमें Buying Instant हो उसे ही हम कहते हैं Buying Instant Keyword राइट।

6. Informational Keyword - ऐसे Keyword जिसमें यूजर कुछ Information चाहता हो, तो इसे ही क्या कहते हैं Informational Keyword राइट।

चलिये इस Keyword को भी कुछ Example ले के समझते हैं, Suppose करो आपने Google में search किया How to write a bookHow to gain weight, तो यहाँ पे यूजर क्या search कर रहा है information राइट।

7. Navigational Keyword - Suppose करो आप Google पे गए और आपने search किया  eBay.com,
flipkart.com राइट तो ये सब क्या हैं Navigation इसमें यूजर क्या जानना चाह रहा है इसमें यूजर जानना चाह रहा है इस website के पर्टिकुलर page के बारे में राइट।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Social Signals क्या हैं ?

नमस्कार दोस्तों मैं आपके सामने एक नया टॉपिक लेके आया हूँ की Social Signals क्या होते हैं और इसका कैसे हम SEO में use कर सकते हैं।  Social Signals क्या हैं ? तो चलिये स्टार्ट करते हैं, Social Signals का मतलब होता है की आपका जो blog है या फिर post है उसके सोशल मीडिया प्लेटफार्म पे कितने लाइक्स हैं, कितने शेयर हैं, क्या उनका इंगेजमेंट आ रहा है डिफरेंट सोशल मीडिया प्लेटफार्म में राइट और वो प्लेटफार्म आपके हो सकते हैं  फेसबुक ,  ट्विटर ,  इंस्टाग्राम  अलग - अलग सोशल मीडिया के प्लेटफार्म हो सकते हैं राइट। Social Signal  Suppose करो आपने एक blog लिखा और उस blog का नाम है XYZ.COM और आपने एक post लिखा SEO के बारे में और आपके post का URL है XYZ.COM/SEO राइट, अब आप देखोगे की आपके post को कितने बार लोगों ने लाइक किया है, कितनी बार आपका post शेयर हुआ है, और कितनी बार लोगों ने इंगेज किया है आपके post को राइट इसे ही हम क्या कहते हैं Social Signals राइट। Do Social Signals Affect SEO ? हम यह...

How to promote your local business on Facebook in Hindi

How to promote your local business on Facebook in Hindi नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपसे बात करूँगा की कैसे आप अपने Local Business को  Promote   कर सकते हो  फेसबुक पर। How to promote your local business on Facebook in Hindi तो सबसे पहले तो आपको ये जानना जरूरी है, की लोकल बिज़नेस होते कौन से हैं, तो लोकल बिज़नेस वो होते हैं, जो की 20 km , 15 km , 10 km , 5 km एक पर्टिकुलर रेडियस के अंदर ही होते हैं, और आपके आस पास जितने भी लोकल Business हैं, ज्यादा तर जो इनके कस्टमर है वो इसी रेडियस से आते हैं राइट। कारपेट बॉम्बिंग स्ट्रेटेजी क्या होती हैं ? अगर आपको Local Business Promote करना है, तो आप एक स्ट्रेटेजी यूज़ कर सकते हो, जिसका की नाम है कारपेट बॉम्बिंग स्ट्रेटेजी और इस स्ट्रेटेजी को किसी ने बनाया नहीं है, ये काफी पुरानी स्ट्रेटेजी है जिसको लोग काफी टाइम से यूज़ कर रहे हैं राइट। अब आप इस स्ट्रेटेजी का यूज़ कैसे कर सकते हो, जब आप कोई नार्मल Ad बनाते हो फेसबुक पर तो आप क्या करते हो,...