Skip to main content

Robots.txt file क्या है?

 दोस्तों इस पोस्ट में हम एक नये टॉपिक में बात करेँगे Robot.txt file के बारे में की ये क्या होते हैं, और ये क्यों जरुरी है किसी भी website के लिये राइट।

Robots.txt file क्या है और ये कैसे काम करता है। 

तो चलिये स्टार्ट करते हैं की Robot.txt file होती क्या हैं, suppose करो आपने कोई website बनाई है और उस website में आपके बड़े सारे Page और Post हैं. अब इसमें से कुछ Page ऐसे हो सकते हैं जिन्हे आप search engine पे नहीं दिखाना चाहते हो राइट।

आप ये नहीं चाहते हो की Google इन pages को index करे या crawl करे, आपकी website पे और भी ऐसे बहोत सारे pages हो सकते हैं, जैसे Thank you page या कोई और pages हैं जो की आप नहीं चाहते की Google इन्हें index करे और search engine में दिखाये राइट।

अब google को आप कैसे बताओगे की इन pages को search engine में मत दिखाना तो इसके लिये आप use कर सकते हो Robots.txt file राइट।

Robots.txt file क्या है,Robots.txt file कैसे काम करता है?
Robots.txt File 

Robots.txt file कैसे काम करता है?

Robots.txt file को हम और भी नामो से जानते हैं जैसे Google boat , या RobotsSpider  राइट।

Suppose करो आपकी website है ABC.COM करके और इस website को आपको crawl करना है, जब ये Robot या Bot आता है, तो सबसे पहले वो क्या पढता है, सबसे पहले वो Robot.txt File पढता है, वो ये पढता है की कौन से page को index या crawl कर सकता हूँ, और कौन से page को index या crawl नहीं कर सकता हूँ राइट।

अगर आपकी website में कुछ ऐसे page हैं जिन्हे आप crawl नहीं करना चाहते हो google पे index नहीं करना चाहते हो तो आप google को बता सकते हो किसके thru आप बता सकते हो Robot.txt File के thru राइट।

Wordpress website में Robot.txt File का use कैसे करें

Wordpress website में इसको करने के दो तरीके हैं जिसके thru आप Robot.txt File का use कर सकते हो राइट।

Step no. 1 - आपको अपनी website में एक Plugin install करना पड़ेगा जिसका की नाम है Yoast SEO फिर इस plugin को install करने के बाद आपको जाना है इस plugin के tools पे राइट।



जब आप tools को क्लिक करने के बाद थोड़ा सा नीचे आएंगे तो आपको यहाँ पे तीन ऑप्शन दिखेंगे Import
and Export. File editor, Bulk editor, then यहाँ पे आपको File editor पे click करना है राइट।

Then यहाँ पे एक ऑप्शन आएगा Create robot.txt file का इसको click करना है आपको और यहाँ पे एक दूसरा Page पेज ओपेन हो जायेगा राइट।



अब यहाँ पे आप देख सकते हैं की by default text आ गया है

User-agent: *
Disallow: /wp-admin/
Allow: /wp-admin/admin-ajax.php

चलिये अब जो यहाँ पे Text हैं हम उनके बारे में समझते हैं पहला जो Text है Disallow: /wp-admin/ इसका मतलब है की आप इस page को google पे index या crawl नहीं करना चाहते हो राइट।

और जो दूसरा Text है Allow: /wp-admin/admin-ajax.php इसका मतलब है की आप इस page को google पे index या crawl करना चाहते हो राइट।

Suppose करो आपके website पे एक page है जिसे आप index या crawl नहीं करना चाहते, तो आप क्या करोगे आप सिम्पल Disallow: /wp-admin/ text को copy करके paste करोगे, और यहाँ पे उस page का link डाल दोगे राइट। 

Disallow: /paste link /

यहाँ पे आपको कौन सा link paste करना है जो आपके domain के बाद वाला link है राइट।

अब google इसे भी index नहीं करेगा, और ना ही google इसे crawl करेगा तो जिस - जिस page या post को आप index या crawl नहीं करना चाहते हो तो सिम्पल आप इस प्रोसेस को फॉलो करके कर सकते हो राइट।

ये सभी प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद आप save changes to robots.txt पे क्लिक कर देंगे  बहोत ही सिम्पल
प्रोसेस है आप इसे कर सकते हैं राइट।

Step no. 2 - ये तरीका बहोत ही आसान है पहले तरीके से भी ज्यादा आसान है, तो सिम्पल आपको जाना है अपने post पे और जिस post को आप crawl नहीं करना चाहते हो, index नहीं करना चाहते हो, उस post को करना है edit पे click और इस post के थोड़ा नीचे आयेंगे तो आपको एक ऑप्शन दिखेगा Advanced का इसे click करना है राइट।



जब आप Advanced को click करोगे तो आपको वहाँ पे एक ऑप्शन दिखेगा Allow search engines to show this Post in search results, यहाँ पे आपको No को सेलेक्ट कर लेना है राइट।

अब search engine ये वाला post नहीं दिखायेगा अपने search results पे, और google इसे index नहीं करेगा,
इसे google crawl नहीं करेगा राइट।

तो ये सिम्पल कुछ तरीके थे जिसके thru आप google पे अपने post को index या crawl बंद कर सकते हो राइट।

Comments

Popular posts from this blog

Keyword क्या होते हैं | Types of SEO Keyword

Keyword क्या होते हैं | Types of SEO Keywords तो चलिये स्टार्ट करते हैं, पहले तो आपको ये जानना जरुरी है की  Keyword  क्या होते हैं, अगर आप  Google  में कुछ भी Search करते हो then उसके बाद आपके सामने बड़े सारे रिजल्ट्स आ जाते हैं, तो इसे क्या कहते हैं Keyword  राइट। चलिये इसको कुछ Example ले के समझते हैं तब आपको ज्यादा समझ में आयेगा की Keyword क्या होते हैं राइट। Suppose करो आपने Google में search किया  Movie  और then आपके सामने कुछ रिजल्ट्स आ जाते है तो यहाँ पे Movie क्या है आपका Keyword है राइट। How to promote your local business on Facebook in Hindi Suppose करो आपने Google में search किया  Cricket  और फिर कुछ रिजल्ट्स आपके सामने आ जाते हैं तो यहाँ पे Cricket एक Keyword है राइट। Suppose आपने search किया Google में  Weight loss  और फिर कुछ रिजल्ट्स आपके सामने आ जाते हैं तो यहाँ पे Weight loss एक Keyword है राइट। अब आपको समझ में आ गया होगा की Keyword क्या होते हैं अब हम समझते हैं की Keyword कितने टाइप के होते हैं। Types of keyword in SEO   TYPES OF KEYWORD IN SEO

Social Signals क्या हैं ?

नमस्कार दोस्तों मैं आपके सामने एक नया टॉपिक लेके आया हूँ की Social Signals क्या होते हैं और इसका कैसे हम SEO में use कर सकते हैं।  Social Signals क्या हैं ? तो चलिये स्टार्ट करते हैं, Social Signals का मतलब होता है की आपका जो blog है या फिर post है उसके सोशल मीडिया प्लेटफार्म पे कितने लाइक्स हैं, कितने शेयर हैं, क्या उनका इंगेजमेंट आ रहा है डिफरेंट सोशल मीडिया प्लेटफार्म में राइट और वो प्लेटफार्म आपके हो सकते हैं  फेसबुक ,  ट्विटर ,  इंस्टाग्राम  अलग - अलग सोशल मीडिया के प्लेटफार्म हो सकते हैं राइट। Social Signal  Suppose करो आपने एक blog लिखा और उस blog का नाम है XYZ.COM और आपने एक post लिखा SEO के बारे में और आपके post का URL है XYZ.COM/SEO राइट, अब आप देखोगे की आपके post को कितने बार लोगों ने लाइक किया है, कितनी बार आपका post शेयर हुआ है, और कितनी बार लोगों ने इंगेज किया है आपके post को राइट इसे ही हम क्या कहते हैं Social Signals राइट। Do Social Signals Affect SEO ? हम यहाँ पे एक चीज समझते हैं की क्या कोई आपका page लाइक कर रहा है, क्या कोई आपका page शेयर कर रहा है

How to promote your local business on Facebook in Hindi

How to promote your local business on Facebook in Hindi नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपसे बात करूँगा की कैसे आप अपने Local Business को  Promote   कर सकते हो  फेसबुक पर। How to promote your local business on Facebook in Hindi तो सबसे पहले तो आपको ये जानना जरूरी है, की लोकल बिज़नेस होते कौन से हैं, तो लोकल बिज़नेस वो होते हैं, जो की 20 km , 15 km , 10 km , 5 km एक पर्टिकुलर रेडियस के अंदर ही होते हैं, और आपके आस पास जितने भी लोकल Business हैं, ज्यादा तर जो इनके कस्टमर है वो इसी रेडियस से आते हैं राइट। कारपेट बॉम्बिंग स्ट्रेटेजी क्या होती हैं ? अगर आपको Local Business Promote करना है, तो आप एक स्ट्रेटेजी यूज़ कर सकते हो, जिसका की नाम है कारपेट बॉम्बिंग स्ट्रेटेजी और इस स्ट्रेटेजी को किसी ने बनाया नहीं है, ये काफी पुरानी स्ट्रेटेजी है जिसको लोग काफी टाइम से यूज़ कर रहे हैं राइट। अब आप इस स्ट्रेटेजी का यूज़ कैसे कर सकते हो, जब आप कोई नार्मल Ad बनाते हो फेसबुक पर तो आप क्या करते हो, पहले तो आप एक Campaign बनाते हो और उस Campaign के अंदर एक Ad Set बनाते हो और इस Ad Set